सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

dharmesh sir /struggle story of dharmesh sir / रोड पर मिसल पाव बेचने से लेकर कोरियोग्राफर, एक्टर बनने तक का सफर

परिचय  

 आज dharmesh sir सक्सेसफुल एक्टर ,डांसर और कोरियोग्राफर है । बॉलीवुड मैं वह अपने hip hop डांस के लिए जाने जाते है । एक बहुत ही कठिन परिस्थिति से बाहर आकर उन्होंने अपना एक अस्तित्व निर्माण किया । अपना खर्च निकालने के लिए सड़क पर मिसल पाव बेची , पियून का जॉब किया ।

शुरुवाती जीवन 

धर्मेश सर का जन्म 3 अक्टूबर 1983 मैं बड़ौदा सिटी, गुजरात में हुआ।  इनका पूरा नाम धर्मेश येलांदे है लेकिन इन्हें दुनिया dharmesh sir  के नाम से बुलाती  है। उन्हें कुल दो भाई और एक बहन है । पिता अपने घर का खर्च निकालने के लिए बड़ौदा सिटी के रोड पर एक चाय का ठेला चलाते थे । और उनकी मां हाउसवाइफ थी।  बचपन में धर्मेश सर को उनके माता-पिता पिंटू के नाम से बुलाते थे । 

धर्मेश सर जब 6-7 साल के थे  तब उनकी  डांस के प्रति अपनी मेहनत और लगन देखकर उनके पापा ने कैसे भी पैसे का बंदोबस्त कर के  डांस क्लास । डांस क्लास उनके घर से लगभग 10 किलोमीटर दूर था । तो धर्मेश सर के  पापा रोज उन्हें साइकिल पर डांस क्लास छोड़ने जाते और लेने जाते थे । उनके डांस टीचर कृष्णा सर बताती है कि धर्मेश सर के पापा  क्लास लगाने के लिए आए तब क्लास का टाइम 5:00 बजे था । लेकिन उनके पापा  पहले से ही 3:00 बजे वहां आकर बैठे थे । और मेरा इंतजार कर रहे थे । 

धर्मेश सर को डांस क्लास मैं धीरे-धीरे डांस सीखने की टेक्निक मालूम होने लगी, वहां पर पता चला कि अगर डांस क्लास चलाया तो इसके पैसे भी मिलती है ।  तब उन्हें  लगने लगा कि इसमें मेरा कुछ करियर हो सकता है। 

जब धर्मेश सर 6 स्टैंडर्ड में थे । तब इंटर स्कूल कंपटीशन मैं हिस्सा लेकर  । जीत हासिल की थी । इस जीत के कारण उनका नाम न्यूज़ पेपर में आया था । यह नाम देखकर उनके दादाजी काफी प्रभावित हुऐ ।  क्यू की उनके पूरे खानदान मैं कभी भी किसका नाम न्यूज़ पेपर मैं नाम नहीं आया था । इस के कारण उनके दादाजी ने सोच  लिया की धर्मेश सर का अब इसी मैं करियर होगा । इस के लिए  दादा जी ने धर्मेश सर के पिता से भी बात की थी । डांस के लिए उनके पिता का उन्हे बहुत सपोर्ट था । लेकिन उनकी मां बहुत स्ट्रीक थी । वह चाहती थी की धर्मेश सर पहले पढ़ाई लिखाई करे और एक अच्छी जॉब करे और उसके बाद अपना डांस करियर पर ध्यान दे ।

मिसल पाव बेची 

अपना खर्चा निकालने के लिए उन्होंने अपने पापा के चाय के ठेले के आगे मिसल पाव बेचनी शुरू कर दी । इस बीच उन दोनो मैं  हमेशा में कॉन्पिटिशन होता था कि ज्यादा पैसा कौन कमाता है । उसके बाद पीयून का जॉब किया । वो कहते है की ये सब मैंने डांस के लिए किया क्यू की मेरे पास उतने पैसे नहीं थे की मैं मेरी डांस क्लास की फीस भर सकू या अपना खर्चा निकाल सकू ।

डांस करियर की शुरुवात 

2008 मैं उन्होंने  बूगी वूगी डांस कॉन्पिटिशन रियलिटी शो में हिस्सा लिया और इस कॉन्पिटिशन  में जीत हासिल की । इससे पहले उन्होंने जिस भी कॉन्पिटिशन में अपना हिस्सा लिया था,  उनमें से उन्होंने दो-तीन कॉन्पिटिशन में ही जीत हासिल की थी बाकी सब कॉन्पिटिशन  हार गए थे । 

Dharmesh sir नाम कैसे पड़ा ?

 2009 मैं डांस इंडिया डांस सीजन 2, मैं बतौर डांस गुरु के तौर पर प्रतिभागियों को डांस सिखाते थे और ट्रेन करके शो मैं लेके आते थे ।  जब उनके हर  प्रतिभागियों का डांस होता था , तो उनसे  पूछा जाता था कि  । यह डांस तुम्हें किसने सिखाया ,यह डांस की स्टेप तुम्हें किसने सिखाई,  उनके प्रतिभागि बताते थे की,  धर्मेश सर उनके हर एक प्रतिभागियों के कहने  के कारण उनका नाम dharmesh sir  पड़ा  । हालाकि ये शो वह हर गए थे  । लेकिन उन्हें तब से धर्मेश सर के नाम से ही जाना जाता है।  वह अब तक डांस इंडिया डांस के  तीन सीजन में बतौर डांस गुरु के तौर पर प्रतिभागियों को डांस सखा चुके हैं । 

कोरियोग्राफर बने 

24 अक्टूबर 2010 मैं आई फिल्म तीस मार खा, के लिए  फराह खान ने धर्मेश सर का डांस देखने के  बात कोरियोग्राफर के लिए हायर किया था ।  इस फिल्म के प्रोड्यूसर और एक्टर अक्षय कुमार थे । यह धर्मेश सर की कोरियोग्राफी की पहली फिल्म थी । इसके बाद उन्हें फिल्मों में कोरियोग्राफी करनी शुरू कर दी । उन्होंने अब तक कई फिल्मी गानों में  कोरियोग्राफर का काम किया । 

  फिल्म करियर की शुरुआत 

उन्होंने अपने फिल्म करियर की शुरुआत 2013 आईएफ इन ए बी सी डी एनी बडी कैन डांस से की । इस फिल्म के लिए उन्हें इस फिल्म के डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने हायर किया था । यह थीम डांस पर आधारित थी । इस फिल्म में उनकी डांसिंग और एक्टिंग देख कर एबीसीडी पार्ट 2 में भी लिया गया । और तब से उन्होंने  फिल्म की करियर की शुरुआत की । और उन्होंने अब तक कई फिल्मों में काम किया है ।  

 लेकिन उन्हें लोकप्रियता छोटे पर्दे से ही मिली उन्होंने अब तक कई कार्यक्रमों में कंटेस्टेंट के रूप में हिस्सा लिया । तू कुछ जगह में इंटर के रूप में शामिल हुए हैं । इसके अलावा जज के रूप मैं भी कही कई कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं । इसके अलावा उन्होंने स्टंट बेस्ट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 10  भी कर चुके है । 

Dharmesh sir कहते है की  जो तुम्हारे अंदर टैलेंट है । उस पर विश्वास रखो । और मेहनत करो , तुम कामयाब जरूर बनोगे । 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Struggle story of Rohit zinjurke / सेल्समैन का काम करने से लेकर 1 स्टार बनने तक का सफर

 रोहित ने अपने वीडियो से लोगो के सामने अपनी एक अलग पहचान  बनाई है। रोहित attitude , slow motion, expression, and action के वीडियो  बनाते है सात ही इन्ह विडियो को लोगो द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है । आज रोहित को अपने टैलेंट के कारण हर कोई पहचानता है साथ ही  आज ये  लोगों के लिए  किसी superstar , film star से कम नही है । लेकिन रोहित का जीवन पहले से ही ऐसा नहीं था उन्होंने ये मुकाम कढ़ी मेहनत और लगन से हासिल किया है ।      बचपन   रोहित का जन्म 9 अप्रैल 2000 सूरत (गुजरात) मैं एक मध्यम वर्गीय परिवार मैं हुआ ।  परिवार मैं अभी केवल 3 लोग है रोहित  उनकी मां  और उनकी बहन रोहिणी जो की अभी कॉलेज में पढ़ती है  ।आगर बात की जाए उनके पापा की तो उन्होंने अपने परिवार की जिम्मेदारी कभी ली ही  नही , रोहित और उनकी मां से वे अलग रहते थे । हाल ही मैं उनकी मृत्यु हो गई है । रोहित की मां ने रोहित और उनकी बहन रोहिणी को खुद काम करके उन्हें ना सिर्फ पाला  बल्कि पढ़ाया लिखाया भी ।  रोहित ने आपनी स्कूल की पढ़ाई सूरत के स्कूल से  पूरी की। पढ़ाई लिखाई मैं  वो अच्छे खासे थे । रोहित ने ये खुद बताया है कि वे जब  स्कू

nick vujicic success story / हाथ पैर ना होते हुए भी कैसे खड़ी कर दी करोड़ों रुपयों की प्रॉपर्टी ?

आगर जिंदगी में कुछ समस्याएं आए तो बहुत लोग खुदको कोसते रहते है ।  उनमें से कही लोग तो ये भी सोचते है ऐसा मेरे साथ ही क्यू होता है ?  हमेशा मुसीबत मुझे ही क्यू आती है ? मेरी  ही जिंदगी ऐसी क्यों है?  और इसी सोच के कारण   वो हर मान  लेते है ।   समस्याएं  तो जिंदा लोगों के नासिब में  ही आती  है ।  मुर्दों के लिए तो लोग रास्ता भी छोड़ देते है । बचपन  निक वुजिसिक का जन्म 4 दिसंबर 1982  मेलबर्न ,ऑस्ट्रेलिया मैं हुआ उनके पिता का नाम बोरिस्लाव  तथा उनकी मां का नाम हुशांका वुजिसिक उनके पिता अकाउंटेंट का काम करते थे और उनकी मां एक  हॉस्पिटल मैं नर्स का काम करती थी ।  जब निक का जन्म हुआ तो उनको जन्म से ही   हात और पैर नही थे । उनके जन्म के बाद। नर्स उन्हें उनकी मां के पास रखा तो उनकी मां ने उन्हें देखने और छूने से तक माना कर दिया। लेकिन थोड़े समय के बाद उनकी मां ने उनको स्वीकार कर लिया । निक वुजिसिक को दो छोटे पैर विकृत पैर है  मूल रूप से वह पैर के पंजे के सात पैदा हुए थे । लेकिन वह उसका  इस्तेमाल नहीं कर सकते थे । इसीलिए उसका ऑपरेशन करना पड़ा ताकि वो भविष्य मैं किताबो के पृष्ट को मोड़ सके या उसस

sylvester stallone kaise bane actor ? Sylvester Stallone struggle story

 परिचय  सिल्व्हस्टर स्टेलोन  का पूरा नाम माइकल सिल्व्हस्टर गार्डनजिओ  स्टैलॉन है । लेकिन लोग उन्हें सिल्व्हस्टर स्टेलोन के नाम से जानते है ।  वो आज दुनिया के  बेहतरीन  एक्टरों  में से एक माने  जाते  है । उन्होंने यह मुकाम कड़ी मेहनत , कंसिस्टेंसी , और पॉजिटिविटी से यह मुकाम हासिल किया है ।  बचपन  सिल्व्हस्टर स्टेलोन का 6 जुलाई 1946 मैं हुआ । जब उनका जन्म हुआ तब डिलीवरी में कुछ कॉम्प्लिकेशंस हो गए थे , डॉक्टरों  द्वारा डिलीवरी करते समय एक चिमटी का उपयोग करते समय उनकी नस टूट  गई जिसके कारण  उनका आधा चेहरा पैरालाइज हो गया था ।   उनके जन्म होने के कुछ सालो बाद  उनके माता-पिता का किसी कारण तलाक हो गया जिसके कारण उन्हें मां बाप का प्यार ठीक से नहीं मिल पाया । उनके मां-बाप का तलाक होने के बाद उन्होंने फिलाडेल्फिया मैं  नोट्रे डेम नाम की अकादमी और लिंकन हाई स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की । वह पढ़ाई में इतनी अच्छी नहीं थी उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता था । पढ़ाई करने से ज्यादा एक्टिंग करने में ज्यादा इंटरेस्ट था । बचपन से ही एक्टिंग करने का बड़ा शौक था ।  एक्टिंग सिख ली    पढ़ाई में दिलचस्पी ना होने