सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Struggle story of superstar Dewasi /एक गरीब किसान का लड़का कैसे हुआ इतना फेमस

परिचय  सुपरस्टार देवासी 99 नाम से फेमस सोशल मीडिया के स्टार कहलाने वाले सुपरस्टार देवासी 99 का असली नाम रुपेश देवासी है । जब से दुनिया में टिक टॉक आया है तब से लोग रातों-रात फेमस हो चुके हैं । लोगों की नजर में एक स्टार बन गई है । उनमें से ही एक सुपरस्टार देवासी भी है ।  हलाकि अब इंडिया में टिक टॉक पर बंदी आने के बाद लोगों ने इंस्टाग्राम रील्स बनाने शुरू कर दिए हैं । वहां पर भी सुपरस्टार देवासी ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग के जरिय लोगों को अपनी तरफ काफी आकर्षित किया है । सुपरस्टार देवासी एक्सप्रेशंस ,एटीट्यूड ,डांस आदि तरह के वीडियो क्रिएटर है ।  बचपन  सुपरस्टार देवासी का जन्म 14  2005 मैं राजस्थान कोटा के सुमेरपुर पाली मैं एक छोटे से गांव में एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ । उनके परिवार में उनके अलावा माता-पिता और एक बड़ा भाई है । जिसका नाम राजवीर देवासी है । सुपरस्टार देवासी के माता पिता किसान है। खेती-बाड़ी करके ही वे अपने परिवार का खर्चा उठाते हैं । वीडियो क्रिएट करने की प्रेरणा कैसे मिली ?  सुपरस्टार देवासी के बड़े भाई राजवीर देवासी पहले से ही टिक टॉक पर वीडियो बनाते थे । उन्हें देखते हु

success story of Mr . Bean / कैसे अपनी कमजोरी को ही अपनी ताकत बनाई और दुनिया के लिए एक मिसाल बन गए

 परिचय  दुनिया के चेहरों पर अपनी कला से मुस्कुराहट लाने वाले मिस्टर बीन का असली नाम रोवन सेबेस्टियन एटकिशन है और वह एक अंग्रेजी हास्य अभिनेता , अभिनेता और एक लेखक है । शुरू शुरू में इन्हें यह मुकाम हासिल करने में बहुत ही तकलीफों का सामना करना पड़ा है । मिस्टर बीन का बचपन से ही सपना रहा है की उन्हें कॉमेडियन बनना है । लेकिन उन्हें बचपन से ही स्पीच डिसऑर्डर नाम की बीमारी थी जिसके चलते हुए ठीक से बोल नहीं सकते थे जिसके चलते उन्हें कई टीवी चैनल से रिजेक्ट भी किया गया था । लेकिन आज मिस्टर बीन आप अपनी मेहनत और लगन के कारण दुनिया के टॉप कॉमेडियन में से एक बन गए हैं । जिसने बिना कुछ बोले ही लोगों को हंसाने पर मजबूर कर दिया।  बचपन  मिस्टर बीन का जन्म 6 जनवरी 1955 मैं क‌ॉनसेट इंग्लैंड मैं एक मिडिल फैमिली के घर हुआ। उनके पिता का नाम एटिक एटकिशन  है  । और वे पेशे से किसान और कंपनी निर्देशक थे । तथा उनकी मां का नाम एला मई है । और भाई एक हाउसवाइफ थी । मिस्टर बीन अपने तीन भाइयों में से सबसे छोटे हैं । मिस्टर बीन बचपन से ही बड़े ही हंसमुख किशन के लड़के रहे हैं । उन्हें हमेशा ही लोगों को एंटरटेन करने ब

50 cent life story / 9 गोलिया लगने के बाद भी कैसे किया मौत का सामना ? 12 साल की उम्र से ही ड्रग्स बेचना शुरू किया था ।

 परिचय 50 सेंट अमेरिका का असली नाम कर्टिस जेम्स जैक्सन है । 50 सेंट अमेरिका के मशहूर रैपर , उद्योगपति और अभिनेता है । इनका नाम दुनिया के सबसे अमीर रैपर की लिस्ट में भी आता है । आपको शायद ही यह बात पता होगी कि इन्हें बचपन से ही काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है ।  बचपन  50 सेंट जन्म  6 जुलाई 1975 मैं अमेरिका के जमैका , क्वींस न्यू यॉर्क सिटी मै हुआ था । अगर बात की जाए उनके पिता की तो उनके पिता उनकी लाइफ में कभी थे ही  नहीं । 50 सेंट गूगल की मां ने ही पाल पोस कर बड़ा किया था । तथा उनकी मां का नाम सबरीना जैक्सन है । और वे एक ड्रग डीलर थी आपने इस जोखिम भरे काम के कारण उन्होंने 50 सेंट को ग्रैंडपेरेंट्स के घर पर रखा था वाहापर ही उन्हें वे कभी कभी मिलने के लिए चली जाती । 50 सेंट इंटरव्यू  के दौरान बताते है कि मेरी मा जब भी मुझसे मिलने आया करती तुम मेरे लिए बहुत सारे खिलौने ले आया करती थी ।  12 साल की उम्र में ही ड्रग्स डीलिंग करनी शुरू कर दी  50 सेंट काफी छोटे थे तभी उनकी मां का मर्डर हो गया । अपनी मां को खो देने के बाद 50 सेंट को उनकी ग्रैंडपेरेंट्स का ही सहारा बचा था । उन्

Success story of remo D'Souza / 2600 रुपए लेकर आए थे मुंबई / मुंबई रेलवे स्टेशन पर सोना पड़ा था कई दिन

परिचय रेमो डिसूजा का असली नाम रमेश गोपी नैर है  । रेमो डिसूजा भारत के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर ,फिल्म निर्देशक ,फिल्म डायरेक्टर, अभिनेता और डांसर है । इन्होंने कई टीवी कार्यक्रम भी जज किए हैं । और छोटे पर्दे के द्वारा घर-घर में अपनी पहचान बनाई है । आज रेमो डिसूजा लाखों करोड़ों लोगों के लिए रोल मॉडल बन गए हैं । इनके डांस का हर कोई दीवाना है । इन्होंने भारतीय सिनेमा में अपना बहुत बड़ा योगदान दिया है । लेकिन इनकी लाइफ पहले से ही ऐसी नहीं  थी । यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें कई संघर्ष किस लिया करनी पड़ी है ।  जन्म रेमो डिसूजा का जन्म 2 अप्रैल 1972 भारत के बेंगलुरु जामनगर एयर फोर्स कॉलोनी के दरवट क्वार्टर में हुआ । उनके पिता का नाम गोपी नैर है । और वे इंडियन आर्मी में एक कुक की नौकरी किया करते थे तथा उनकी मां का नाम माधवियाम्मा नैर है । रेमो डिसूजा को उनके अलावा एक भाई और चार बहने है ।    झाड़ू पोछा और बर्तन धोने का काम किया  परिवार में सिर्फ  रेमो डिसूजा के पिताजी ही कमाने वाले थे । उनकी सैलरी इतनी नहीं होती थी कि वह अपने साथ-साथ अपनी बीवी और बच्चों का ठीक तरह से पालन पोषण कर सके इसीलिए रेमो ड

Google ke CEO Sundar pichai / कभी पढ़ाई के लिए बेचने पड़े थे मां के गहने

 परिचय  सुंदर पिचाई अमेरिकी व्यवसाई है । मूल रूप से वे इंडिया के रहने वाले है । जैसा कि सबको पता है कि सुंदर पिचाई गूगल के सीईओ  है  । इन्होंने यह सीईओ का पद 2 अक्टूबर 2015 15 को ग्रहण किया था । लेकिन उन्हें यह सफर तय करने के लिए काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा । आज हम इसी के बारे में जानेंगे ।  जन्म  सुंदर पिचाई का वास्तविक नाम सुंदर राजेन पिचाई है । इनका जन्म 10 जून  1972 मैं भारत के तमिलनाडु के एक छोटे से गांव मदुरई मैं हुआ था । उनके पिता का नाम रघुनाथ पिचाई है । जो कि एक ब्रिटिश समूह के सीईसी मैं एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे । तथा उनकी मां का नाम लक्ष्मी पिचाई है । जो कि एक स्टोनोग्राफर थी । अपने माता-पिता के अलावा सुंदर पिचाई को एक भाई भी है जिसका नाम श्रीनिवासन पिचाई है । उनका पूरा परिवार एक छोटे से कमरे के मकान में रहता था ।  बचपन  जब सुंदर पिचाई 12 साल की थी तब उनके पिता घर में एक लैंडलाइन फोन लेकर आए थे । उनके अंदर एक विशेष गुण था वे आसानी से अपनी लैंडलाइन फोन में डायल किए गए सभी नंबरों को बहुत ही अच्छी तरह से याद कर लेते थे । इसके अलावा सुंदर पिचाई पढ़ाई में भी काफी अच्छे