सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Sonu sood biography / sonu sood kaise bane acter

जीवन परिचय 

 सोनू सूद एक फिल्म एक्टर है जो तेलगु ,कन्नड़ , तमिल और हिंदी फिल्मे करते है । हॉलीवुड फिल्म मैं भी इन्होंने काम किया है । सोनू सूद ज्यादातर फिल्मों मैं खलनायक का किरदार निभाते हुए नजर आते है । लेकिन रियल लाइफ मैं किसी नायक से कम नहीं है । गरीबों की मदत करना इनको काफी अच्छा लगता है । कोरोना काल मैं लॉकडॉन के दौरान 35 से 40 हजार लोगों खाना फ्री मैं बाटने का काम किया अपने गांव से बाहर काम करने के लिए गए प्रवाासी मजदूरों को और   विदेश पढ़ने के लिए गए छात्र को लॉकडाउन के समय सुरक्षित अपने घर पहुंचाने का काम किया । 

बचपन 

सोनू सूद का जन्म 30 जुलाई 1973 मैं भारत के लुधियाना पंजाब , मोगा मैं हुआ ।  इनको 2 बहने है , मालविका और मोनिका सोनू सूद  ने अपना बचपन गोगा अपने माता पिता के सात गुजारा । उनके पिता का शक्ति सागर सूद  कपड़े की दुकान चलाते थे । और उनकी मां कॉलेज मैं प्रोफेसर थी ।  उनकी मां चाहती थी की सोनू सूद अपने लाइफ मैं कुछ बड़े बने । 

शिक्षा 

 सोनू सूद ने अपनी प्राथमिक स्कूल की पढ़ाई सेक्रेड हार्ड स्कूल मोगा मैं पूरी की । और आगे की पढ़ाई के लिए नागपुर के यशवंतराव चव्हाण  कॉलेज  ऑफ इंजीनियरिंग अपनी इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करके डिग्री हासिल की ।  सोनू सूद बताते है की कॉलेज मैं उनकी मां उनकी टीचर भी रही है । 

 एक्टर बनने का सफर 

अपनी इलेक्ट्रॉनिक्स की डिग्री हासिल करने के बाद अपने मां से कहा कि मुझे एक एक्टर बनना है। इसके लिए मुझे आप एक से डेढ़ साल दीजिए । अगर मैं इस बीच एक्टर बन गया तो ठीक नहीं तो मैं वापस  आकर हमारी कपड़े की शॉप चलाऊंगा और अपना बिजनेस आगे बढ़ा  । और इसके बाद मुंबई आए शुरुआती जिंदगी मैं स्ट्रगल उनकी काफी कठिन रही । और ऑफिस में जाकर अपनी खींची हुई तस्वीरें लेकर जाते थे । और दिखाते हैं थी कई बार तो इनकी तस्वीरें भी नहीं देखी जाती । और इन्हीं रिजेक्ट कर दिया जाता । सोनू सूद कहते हैं कि मेरा एक डेढ़ साल ऐसे  ही गुजर गया मुंबई की सड़कों में जानने में ।

अपना खर्च निकालने के लिए कई छोटी-मोटी एक्टिंग भी की । उन्हें  पहली बार जूतों की ऐड  के लिए बुलाया गया था । इस ऐड के लिए सोनू सूद को 3 दिन के 10,000 मिले थे । इस ऐड मैं  सोनू सूद को एक   ड्रम बजाने का काम दिया गया था । और उसके बाद तमिल भाषा के  कैंडी नेट  सोनू सूद की तस्वीरें अच्छी लगी थी । इसलिए उसने सोनू सूद को मिलने के लिए चेन्नई बुलाया ।  सोनू सूद उससे मिलने के लिए ट्रेन से चेन्नई गए और अपनी पहली फिल्म 1999 अपनी पहली फिल्म  कल्लाझगर साइन की उसके बाद तेलुगु भाषा     की फिल्म 2000 मैं आई हुई हैंड्स अप मैं विलेन का किरदार निभाया । 

वहीं से इनका फिल्मों का सफर शुरू हुआ । इस फिल्म के बाद कन्नड़ तमिल और कई सारी भाषाओं में फिल्में की । इसके बाद 2002 मैं आई हिंदी फिल्म शहीद -ए -आजम  मैं भगत सिंह का किरदार निभाया और  बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की । उसके बाद सोनू सूद ने बॉलीवुड और टॉलीवुड  की कई बड़े  अभिनेताओं के साथ काम किया।  

Hollywood फिल्म मैं काम किया । 

31  जनवरी 2009 को जब सोनू सूद इंटरव्यू के दौरान जब स्रोत फाइटिंग सीख रहे थे तब उनकी मुलाकात हॉलीवुड के मशहूर एक्टर  जैकी चैन से हुई ।  और तब जैकी चैन ने अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म कुंगफू योगा , के लिय सोनू सूद को  साइन किया ।  यह पहली फिल्म है जो एक हिंदुस्तानी एक्टर हॉलीवुड फिल्म मैं , स्टार्टिंग  से लेकर  फिल्म ऐंड तक हॉलीवुड एक्टर के साथ दिखाई दिए । 

 सोनू सूद उन  फैक्टर्स  में से एक है जो कड़ी मेहनत और अभिनय के कारण इस मुकाम तक पहुंचे है । इनका दूर दूर  तक फिल्म इंडस्ट्री से कोई संबंध नहीं था इन्होंने आज जो मुकाम हासिल किया है वह खुद के परिश्रम के कारण क्या है। और  आज इतने बड़े एक्टर बनने के बाद भी अपनी पुरानी लाइफ जीना पसंद करते है । 




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Struggle story of Rohit zinjurke / सेल्समैन का काम करने से लेकर 1 स्टार बनने तक का सफर

 रोहित ने अपने वीडियो से लोगो के सामने अपनी एक अलग पहचान  बनाई है। रोहित attitude , slow motion, expression, and action के वीडियो  बनाते है सात ही इन्ह विडियो को लोगो द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है । आज रोहित को अपने टैलेंट के कारण हर कोई पहचानता है साथ ही  आज ये  लोगों के लिए  किसी superstar , film star से कम नही है । लेकिन रोहित का जीवन पहले से ही ऐसा नहीं था उन्होंने ये मुकाम कढ़ी मेहनत और लगन से हासिल किया है ।      बचपन   रोहित का जन्म 9 अप्रैल 2000 सूरत (गुजरात) मैं एक मध्यम वर्गीय परिवार मैं हुआ ।  परिवार मैं अभी केवल 3 लोग है रोहित  उनकी मां  और उनकी बहन रोहिणी जो की अभी कॉलेज में पढ़ती है  ।आगर बात की जाए उनके पापा की तो उन्होंने अपने परिवार की जिम्मेदारी कभी ली ही  नही , रोहित और उनकी मां से वे अलग रहते थे । हाल ही मैं उनकी मृत्यु हो गई है । रोहित की मां ने रोहित और उनकी बहन रोहिणी को खुद काम करके उन्हें ना सिर्फ पाला  बल्कि पढ़ाया लिखाया भी ।  रोहित ने आपनी स्कूल की पढ़ाई सूरत के स्कूल से  पूरी की। पढ़ाई लिखाई मैं  वो अच्छे खासे थे । रोहित ने ये खुद बताया है कि वे जब  स्कू

nick vujicic success story / हाथ पैर ना होते हुए भी कैसे खड़ी कर दी करोड़ों रुपयों की प्रॉपर्टी ?

आगर जिंदगी में कुछ समस्याएं आए तो बहुत लोग खुदको कोसते रहते है ।  उनमें से कही लोग तो ये भी सोचते है ऐसा मेरे साथ ही क्यू होता है ?  हमेशा मुसीबत मुझे ही क्यू आती है ? मेरी  ही जिंदगी ऐसी क्यों है?  और इसी सोच के कारण   वो हर मान  लेते है ।   समस्याएं  तो जिंदा लोगों के नासिब में  ही आती  है ।  मुर्दों के लिए तो लोग रास्ता भी छोड़ देते है । बचपन  निक वुजिसिक का जन्म 4 दिसंबर 1982  मेलबर्न ,ऑस्ट्रेलिया मैं हुआ उनके पिता का नाम बोरिस्लाव  तथा उनकी मां का नाम हुशांका वुजिसिक उनके पिता अकाउंटेंट का काम करते थे और उनकी मां एक  हॉस्पिटल मैं नर्स का काम करती थी ।  जब निक का जन्म हुआ तो उनको जन्म से ही   हात और पैर नही थे । उनके जन्म के बाद। नर्स उन्हें उनकी मां के पास रखा तो उनकी मां ने उन्हें देखने और छूने से तक माना कर दिया। लेकिन थोड़े समय के बाद उनकी मां ने उनको स्वीकार कर लिया । निक वुजिसिक को दो छोटे पैर विकृत पैर है  मूल रूप से वह पैर के पंजे के सात पैदा हुए थे । लेकिन वह उसका  इस्तेमाल नहीं कर सकते थे । इसीलिए उसका ऑपरेशन करना पड़ा ताकि वो भविष्य मैं किताबो के पृष्ट को मोड़ सके या उसस

sylvester stallone kaise bane actor ? Sylvester Stallone struggle story

 परिचय  सिल्व्हस्टर स्टेलोन  का पूरा नाम माइकल सिल्व्हस्टर गार्डनजिओ  स्टैलॉन है । लेकिन लोग उन्हें सिल्व्हस्टर स्टेलोन के नाम से जानते है ।  वो आज दुनिया के  बेहतरीन  एक्टरों  में से एक माने  जाते  है । उन्होंने यह मुकाम कड़ी मेहनत , कंसिस्टेंसी , और पॉजिटिविटी से यह मुकाम हासिल किया है ।  बचपन  सिल्व्हस्टर स्टेलोन का 6 जुलाई 1946 मैं हुआ । जब उनका जन्म हुआ तब डिलीवरी में कुछ कॉम्प्लिकेशंस हो गए थे , डॉक्टरों  द्वारा डिलीवरी करते समय एक चिमटी का उपयोग करते समय उनकी नस टूट  गई जिसके कारण  उनका आधा चेहरा पैरालाइज हो गया था ।   उनके जन्म होने के कुछ सालो बाद  उनके माता-पिता का किसी कारण तलाक हो गया जिसके कारण उन्हें मां बाप का प्यार ठीक से नहीं मिल पाया । उनके मां-बाप का तलाक होने के बाद उन्होंने फिलाडेल्फिया मैं  नोट्रे डेम नाम की अकादमी और लिंकन हाई स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की । वह पढ़ाई में इतनी अच्छी नहीं थी उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता था । पढ़ाई करने से ज्यादा एक्टिंग करने में ज्यादा इंटरेस्ट था । बचपन से ही एक्टिंग करने का बड़ा शौक था ।  एक्टिंग सिख ली    पढ़ाई में दिलचस्पी ना होने