सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Success story of Srikanth bolla / नेत्रहीन होते हुए भी कैसे खड़ी कर दी करोड़ों रुपयों की कंपनी ?

परिचय 

 श्रीकांत बोला एक ऐसे इंसान हैं जिन्होंने नेत्रहीन होते हुए भी करोड़ों रुपए की कंपनी खड़ी कर दी और  उनकी कंपनी में रतन टाटा ने भी 1.3 मिलियन डॉलर का  इन्वेस्ट किया है । इस कंपनी के जरिए श्रीकांत बोला अपने जैसे शारीरिक रूप से अक्षम लोगों की मदद कर रहे हैं ।  आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उनके माता-पिता एक  किसान थे और और उनकी सालाना कमाई 20 हजार रूपए से भी कम थी ।


बचपन 

 श्रीकांत बोला का जन्म 7 जुलाई 1992 मैं आंध्र प्रदेश के सीतारामपुरम मछलीपट्टनम  मैं एक छोटे से गांव में हुआ । जब श्रीकांत  का जन्म हुआ तब वह जन्म से ही वह नेत्रहीन थे ।इसी कारण  गांव वालोने  और उनके रिश्तेदारों  ने उनके माता-पिता से कहा कि यह लड़का आपका सहारा बनने की जगह एक दिन  तुम्हारे ऊपर बोज बनेगा । ये तुम्हारे किसी काम का नही है । तुम इसे मार दो , इसे मार देना ही सही होगा । 

लेकिन श्रीकांत के माता पिता  इस बात से सहमत नहीं थे ।  उन्होंने गांव वाले और रिश्तेदारों की बात अनसुनी कर दी । और श्रीकांत का पालन पोषण आम बच्चों की तरह करने लगे। श्रीकांत के माता-पिता एक किसान थे जो कि अपनी खेती से लगभग   सालाना 20 हजार से भी कम  कमा पाते थे । 

श्रीकांत बचपन में अपने अंधेपन के कारण किसी के साथ खेल नहीं पाता था और नाही  दूसरे बच्चे उसके साथ खेलने के लिए राजी होते थे ।  इसीलिए उनके पापा उन्हें खेत में अपना हाथ बंटाने के लिए लेकर जाते थे । लेकिन अपने अंधेपन के कारण श्रीकांत कोई भी काम ठीक से नहीं कर पाते थे ।  इसीलिए उन्होंने श्रीकांत को पढ़ाई करने के लिए स्कूल भेजना ठीक समझा । 

शिक्षा 

श्रीकांत के पिता ने उनका एडमिशन सरकारी स्कूल में कर दिया । जो कि उनके घर से काफी दूर था । इसीलिए  श्रीकांत लकड़ी और दूसरे बच्चों के सहारे स्कूल जाने लगी थे  । लेकिन स्कूल में उनकी मौजूदगी को कोई भी स्वीकार नहीं करता था। उन्हें हमेशा क्लास में लास्ट बेंच पर बिठाया जाता था । और उनके साथ स्कूल में कोई भी दोस्ती करने के लिए तैयार नहीं था । ऐसे में वह स्कूल में अकेलापन महसूस करने लगे । 

 कुछ दिनों बाद उनके पापा  को यह बात समझ में आ गई और उन्होंने श्रीकांत का एडमिशन हैदराबाद के एक दिव्यांग स्कूल में कर दिया । इस स्कूल में वह कुछ ही दिनों के अंदर ही  बेहतर प्रोग्रेस देने लगे । स्कूल में रोते हुए उन्होंने चेस खेलना और क्रिकेट खेलना अच्छे से सीख लिया । और तो और वह क्रिकेट नेशनल लेवल तक खेले । स्कूल में वह अपने क्लास में फर्स्ट आने लगे थे । और  दसवीं कक्षा में 90 % मार्क्स से पास आउट हुए ।  

 श्रीकांत के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के कारण उन्हें  भारत के पूर्व राष्ट्रपति और साइंटिस्ट ए पी जे अब्दुल कलाम के साथ लीड इंडिया प्रोजेक्ट में काम करने की संधि प्राप्त हुई।  

साइंस की पढ़ाई की 

 अपनी दसवीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने के बाद 11th स्टैंडर्ड मैं साइंस लेना चाहथे थे । लेकिन उनके अंधेपन के कारण कोई भी कॉलेज उन्हें एडमिशन देने के लिए तैयार नहीं था । उनका कहना था कि नेत्रहीन बच्चे साइंस नहीं ले सकते । इसके बाद उन्होंने निश्चय किया कि वह इसका विरोध करेंगे और उन्होंने पूरे 6 महीनों तक सरकार के खिलाफ इसका विरोध किया । और अकेले ही इसके खिलाफ लड़ते रहे । 

अंत में सरकार उन्हें साइंस की पढ़ाई करने की अनुमति दे दी । अनुमति मिलने के बाद उन्होंने आंध्रा के एक कॉलेज में अपना एडमिशन करवाया और अपनी साइंस की पढ़ाई करते रहे उन्होंने पढ़ाई में दिन रात एक कर दी और 12th  स्टैंडर्ड मैं 98 % मार्क से पास आउट हुए । 

IIT मैं एडमिशन लिया 

 अपनी 12th स्टैंडर्ड साइंस की पढ़ाई खत्म करने के बाद  उन्होंने आईआईटी करने के लिए भारत के लगभग सभी आईआईटी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए एप्लीकेशन किया । लेकिन नेत्रहीन होने के कारण उनका एप्लीकेशन  रिजेक्ट कर दिया । 

और इसके बाद श्रीकांत ने अमेरिका के नामांकित MIT  ( Massachusetts institute of technology ) यूनिवर्सिटी में एप्लीकेशन दिया ।  इस MIT  यूनिवर्सिटी में उनका एप्लीकेशन स्वीकार किया । और उन्हें वहां पर एडमिशन मिल गया । अमेरिका के MIT कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद वह इंडिया के पहले इंटरनेशनल नेत्रहीन छात्र बने जिन्हें अमेरिका के MIT  यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिला  ।  उन्होंने वहां पर अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की ।  

 ग्रेजुएशन  की पढ़ाई पूरी करने के बाद अगर वह चाहे तो वही  अमेरिका में  अच्छी सैलरी के साथ जॉब कर सकते थे । लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया वह वापस इंडिया आए और अपने जैसे शारीरिक रूप से कमजोर लोगों की हेल्प करनी शुरू कर दी । 

समानवी सेंटर ऑफ चिल्ड्रन की स्थापना

 उसके बाद उन्होंने  ब्रेल प्रिंटिंग प्रेस,  समानवी सेंटर ऑफ चिल्ड्रन की स्थापना की । इसके जरिए वह शारीरिक रूप से अक्षम छात्रों के लिए एजुकेशनल , वोकेशनल , फाइनेंसियल और रिहैबिलिटेशन  सर्विस जैसी सेवाएं प्रदान करते थे ।  Sparsh shah 14 sal ka bacha jo wheelchair ke bina kuch nahi kar sakata hai fir bhi kaise kama raha hai karodo repay

Bollant industries  company की स्थापना  

2012 मैं उन्होंने 8 लोगों के साथ मिलकर बोलाना इंडस्ट्रीज की स्थापना की ।तब उनकी उम्र 21 के आस पास थी । यह कंपनी  फूड पैकेजिंग पर  आधारित   उत्पादनों का निर्माण करती है। इस कंपनी का मुख्य उद्देश्य था कि अशिक्षित और अपंग लोगों को रोजगार मिले । उनकी कंपनी धीरे-धीरे बड़ी हो रही थी तब उन्होंने वेस्ट मटेरियल से उपयोग की जाने वाली उत्पादों को बनाना शुरू कर किया । जिससे पैकेजिंग मैटेरियल से डिस्पोजेबल मटेरियल तक शामिल थे उन्होंने अपनी कंपनी को और बड़ा करने के लिए उन्होंने फंडिंग कंपनियों और निजी बैंकों से पैसे लेने शुरू कर दिए ।  रतन टाटा ने भी उनके कंपनी में लगभग 1.3 मिलियन डॉलर का निवेश किया । 

 रतन टाटा के निवेश करने के बाद उनकी कंपनी का टर्नओवर लगभग 155 करण उपयोग से भी ज्यादा  है । और आज 5 शहरों में हूं कि कंपनी के प्लांट हैं और आज उनकी bollant industries मैं हजारों लोग कार्यरत है। 

  2017 मैं  फ्रोब्र्स ने उन्हें एशिया के 30 साल से कम उम्र के उद्योगपति की सूची में शामिल किया है । 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Struggle story of Rohit zinjurke / सेल्समैन का काम करने से लेकर 1 स्टार बनने तक का सफर

 रोहित ने अपने वीडियो से लोगो के सामने अपनी एक अलग पहचान  बनाई है। रोहित attitude , slow motion, expression, and action के वीडियो  बनाते है सात ही इन्ह विडियो को लोगो द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है । आज रोहित को अपने टैलेंट के कारण हर कोई पहचानता है साथ ही  आज ये  लोगों के लिए  किसी superstar , film star से कम नही है । लेकिन रोहित का जीवन पहले से ही ऐसा नहीं था उन्होंने ये मुकाम कढ़ी मेहनत और लगन से हासिल किया है ।      बचपन   रोहित का जन्म 9 अप्रैल 2000 सूरत (गुजरात) मैं एक मध्यम वर्गीय परिवार मैं हुआ ।  परिवार मैं अभी केवल 3 लोग है रोहित  उनकी मां  और उनकी बहन रोहिणी जो की अभी कॉलेज में पढ़ती है  ।आगर बात की जाए उनके पापा की तो उन्होंने अपने परिवार की जिम्मेदारी कभी ली ही  नही , रोहित और उनकी मां से वे अलग रहते थे । हाल ही मैं उनकी मृत्यु हो गई है । रोहित की मां ने रोहित और उनकी बहन रोहिणी को खुद काम करके उन्हें ना सिर्फ पाला  बल्कि पढ़ाया लिखाया भी ।  रोहित ने आपनी स्कूल की पढ़ाई सूरत के स्कूल से  पूरी की। पढ़ाई लिखाई मैं  वो अच्छे खासे थे । रोहित ने ये खुद बताया है कि वे जब  स्कू

nick vujicic success story / हाथ पैर ना होते हुए भी कैसे खड़ी कर दी करोड़ों रुपयों की प्रॉपर्टी ?

आगर जिंदगी में कुछ समस्याएं आए तो बहुत लोग खुदको कोसते रहते है ।  उनमें से कही लोग तो ये भी सोचते है ऐसा मेरे साथ ही क्यू होता है ?  हमेशा मुसीबत मुझे ही क्यू आती है ? मेरी  ही जिंदगी ऐसी क्यों है?  और इसी सोच के कारण   वो हर मान  लेते है ।   समस्याएं  तो जिंदा लोगों के नासिब में  ही आती  है ।  मुर्दों के लिए तो लोग रास्ता भी छोड़ देते है । बचपन  निक वुजिसिक का जन्म 4 दिसंबर 1982  मेलबर्न ,ऑस्ट्रेलिया मैं हुआ उनके पिता का नाम बोरिस्लाव  तथा उनकी मां का नाम हुशांका वुजिसिक उनके पिता अकाउंटेंट का काम करते थे और उनकी मां एक  हॉस्पिटल मैं नर्स का काम करती थी ।  जब निक का जन्म हुआ तो उनको जन्म से ही   हात और पैर नही थे । उनके जन्म के बाद। नर्स उन्हें उनकी मां के पास रखा तो उनकी मां ने उन्हें देखने और छूने से तक माना कर दिया। लेकिन थोड़े समय के बाद उनकी मां ने उनको स्वीकार कर लिया । निक वुजिसिक को दो छोटे पैर विकृत पैर है  मूल रूप से वह पैर के पंजे के सात पैदा हुए थे । लेकिन वह उसका  इस्तेमाल नहीं कर सकते थे । इसीलिए उसका ऑपरेशन करना पड़ा ताकि वो भविष्य मैं किताबो के पृष्ट को मोड़ सके या उसस

sylvester stallone kaise bane actor ? Sylvester Stallone struggle story

 परिचय  सिल्व्हस्टर स्टेलोन  का पूरा नाम माइकल सिल्व्हस्टर गार्डनजिओ  स्टैलॉन है । लेकिन लोग उन्हें सिल्व्हस्टर स्टेलोन के नाम से जानते है ।  वो आज दुनिया के  बेहतरीन  एक्टरों  में से एक माने  जाते  है । उन्होंने यह मुकाम कड़ी मेहनत , कंसिस्टेंसी , और पॉजिटिविटी से यह मुकाम हासिल किया है ।  बचपन  सिल्व्हस्टर स्टेलोन का 6 जुलाई 1946 मैं हुआ । जब उनका जन्म हुआ तब डिलीवरी में कुछ कॉम्प्लिकेशंस हो गए थे , डॉक्टरों  द्वारा डिलीवरी करते समय एक चिमटी का उपयोग करते समय उनकी नस टूट  गई जिसके कारण  उनका आधा चेहरा पैरालाइज हो गया था ।   उनके जन्म होने के कुछ सालो बाद  उनके माता-पिता का किसी कारण तलाक हो गया जिसके कारण उन्हें मां बाप का प्यार ठीक से नहीं मिल पाया । उनके मां-बाप का तलाक होने के बाद उन्होंने फिलाडेल्फिया मैं  नोट्रे डेम नाम की अकादमी और लिंकन हाई स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की । वह पढ़ाई में इतनी अच्छी नहीं थी उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता था । पढ़ाई करने से ज्यादा एक्टिंग करने में ज्यादा इंटरेस्ट था । बचपन से ही एक्टिंग करने का बड़ा शौक था ।  एक्टिंग सिख ली    पढ़ाई में दिलचस्पी ना होने