सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Success story of Eminem / rap god Eminem / Eminem struggle story

 परिचय 

एमिनेम एक अमेरिकन रैपर है जिसे पूरी दुनिया रैप गॉड के नाम से जानती है । एमिनेम 21 वी सदी के बेस्ट म्यूजिक सेलिंग आर्टिस है और इन्हे दुनिया का सबसे बड़ा रैपर कहा जाता है । इन्होंने अब तक 15 ग्रैमी अवार्ड जीते है । ग्रैमी अवार्ड , म्यूजिक का सबसे बड़ा अवार्ड होता है । Eminem का पूरा नाम marshall bruce mathers 

बचपन 

एमिनेम का जन्म 17 अक्टूबर 1972 अमेरिका में सेंट जोसेफ मिसौरी मैं हुआ । एमिनेम के जन्म के वक्त उनकी मां केवल 16 साल की थी और 72 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वह एमिनेम को जन्म दे पाई थी । एमिनेम जब 6 महीने के थे तब उनके पिता घर छोड़ कर चले गए और दूसरी शादी कर ली । जिसके कारण एमिनेम अपने पिता की शक्ल तक देख नहीं पाए थे । 

पिता के घर छोड़ जाने के बाद पैसों की कमी आने लगी इसीलिए एमिनेम और उनकी मां डैबी अब नौकरी की तलाश में लगातार एक शहर से दूसरे शहर भटकते रहे । इसके कारण उनके साल में दो से तीन स्कूल बदलते थे जिसके कारण एमिनेम अपना कोई  बेस्ट फ्रेंड नहीं बना पाए । जिसे अपनी हर बात शेयर कर सके । 

ब्रेन की सीरियस इंजरी हुई

नौकरी की तलाश में फाइनली अमेरिका के डेट्रॉयट मिशिगन  शहर में बस गए । जहां ज्यादातर ब्लैक अफ्रीकन अमेरिकन लोग रहते थे । डेट्रॉयट शहर मैं काले लोग ज्यादा रहते थे और उस वक्त वहां पर काले और गोरे लोगों का मतभेद काफी ज्यादा था । अक्सर गोरे लोग काले लोगों के साथ दुर्व्यवहार करते है लेकिन यहां पर सब उल्टा था यहां काले लोग गोरे लोगों के साथ दुर्व्यवहार करते थे ।  जब एमिनेम का डेट्रॉयट के स्कूल में एडमिशन हुआ तो अपने बीच एक गोरे अमेरिकन को देखकर वहां के बच्चे  एमिनेम को काफी परेशान करने लगे उन्हें मारने पीटने लगे । 

एक बार उनसे बड़ी लड़की डी एंजिला बेली मैं उन्हें इतना मारा पीटा कि उनके ब्रेन में सीरियस इंजरी हो गई थी जिसके कारण एमिनेम को हॉस्पिटल में 7 से 8 दिन तक कोमा में रहना पड़ा था । 

रैप करने में इंटरेस्ट बड़ा

एमिनेम जैसे जैसे बड़े होते गए उन्हें hipup सॉन्ग ,रैप इन सब मैं इंटरेस्ट आने लगा । उनका रैप पेंशन बन गया ।  रैप करके उन्हें सुकून मिलता था । लेकिन उस वक्त काले लोग ही रेप किया करते थे। इसीलिए उनकी प्रॉब्लम और बढ़ गई , उन्हें वहां के लोग परेशान करने लगे , मारने लगे । कहते थे कि रैप सिर्फ हम लोग कर सकते है तू नहीं कर सकता रैप करना सिर्फ हमारा अधिकार है तू यह अधिकार हमसे छीन रहा है । 

ऐसे में उनके अंकल रोनी ने उनका साथ दिया उन्होंने एमिनेम को म्यूजिक की सीडी लाकर दी और उन्हें म्यूजिक सिखाने लगे । इस कारण उनके अच्छे दिन शुरू होने लगे , आगे चलकर उनके अंकल उनकेलिए आइडल बन गए साथ में अच्छे दोस्त भी बन गए जिसे वह अपनी बातें शेयर कर सकते थे  । रोनी ही एकमात्र ऐसे इंसान थे जो।  एमिनेम की जिंदगी में खुशियां लेकर आए थे । 

लेकिन 1991 में किसी कारण उनके अंकल रोनी ने सुसाइड कर लिया । इसके कारण एमिनेम को बहुत बड़ा सदमा लगा फिर से वह अकेले हो गए थे उन्होंने खुद को 7 दिन तक एक कमरे में बंद कर लिया किसी से बात भी नहीं की । यहां तक कि वह रोनी के अंतिम संस्कार में भी नहीं गए थे । 

एमिनेम के अक्सर उनकी मां डैमी से झगड़े हुआ करते थे । एक समय ऐसा आया था  कि उनकी मां ने उनके ऊपर पुलिस केस कर दिया था ।  एमिनेम जब स्कूल में थे तब उनकी मुलाकात किंबरली स्कॉट नाम की लड़की से हुई और आगे चलकर दोनों में प्यार हो गया । तब एमिनेम की उम्र 15 साल थी और  किंबरली स्कॉट की उम्र 13 साल की थी । किंबरली ने अपनी जुड़वा बहन के साथ घर छोड़कर भाग गई और एमिनेम के साथ रहने लगी । कुछ ही दिनों में दोनों ने शादी कर ली । शादी के बाद उनके घर में एक लड़की ने जन्म लिया ।

बर्तन धोने का काम किया

एमिनेम 17 साल की उम्र तक आते-आते 9th कलास मैं 3 बार फेल हो चुके थे । उन्हें पढ़ाई करने में कोई दिलचस्पी नहीं थी इसीलिए उन्होंने उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी । उनकी फाइनेंशली प्रॉब्लम भी बढ़ने लगी थी । स्कूल छोड़ने बाद उन्होंने काम ढूंढने शुरू कर दिए । लोगोकी गाड़ियां धोई , गिलबर्ट लॉज में कुक का काम किया । यहां तक कि उन्होंने वहां पर बर्तन साफ करने की नौकरी भी की । उन्होंने 6 महीनों तक 60 अवर पर विक  काम किया । मॉडल एंपलाई के रूप में काम किया । अपने काम के साथ-साथ उन्होंने अपने पैशन पर भी फोकस किया । 

काम करके थोड़े पैसे इकट्ठा किए और एकबीटी प्रोडक्शन ज्वाइन किया । और अपना डेब्यू एल्बम इंफिनिटी लांच किया । लेकिन यह एल्बम कमर्शियली फ्लॉप हो गया ,फाइनेंशली भी काफी लॉस हुआ । उनके पास अपने परिवार का पेट भरने के लिए तक पैसे नहीं बचे थे । ऐसे में उन्हें नौकरी से भी निकाल दिया गया । तब उनके जेब मैं  सिर्फ 40 डॉलर बचे थे । अपनी ऐसी परेशानी के कारण उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश की लेकिन उनकी जान आखिरी वक्त पर बचा ली गई । 

एल्बम स्लिम सेडी, रैप रिलीज किया 

1997 लॉस एंजेलिसरैप ओलंपिक में एमिनेम भाग लिया और उसमें लास्ट राउंड तक भी पहुंचे और इस ओलंपिक में इनका  दूसरा नंबर आया , रियो ओलंपिक के जजों ने  के एमिनेम के द्वारा बनाए गए एल्बम स्लिम सेडी रैप की कॉपी हिप हॉप म्यूजिक के मशहूर डायरेक्टर dr .dree को भेजी। dr .dree सीडी सुनने के बाद काफी इंप्रेस हुए और कहा कि मेरे पूरे म्यूजिक इंडस्ट्री करियर में मैंने ऐसा म्यूजिक कभी नहीं सुना । फिर उन्होंने एमिनेम को हायर किया और फरवरी 1999 में उनका एल्बम स्लिम सेडी रेप रिलीज कर  दिया । यह रैप  उस साल का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला रैप बना । 

आगे उन्होंने अपने बचपन में हुई घटनाओं पर एल्बम बनाया जिसका नाम ब्रेन डैमेज था । जिसमें उन्होंने  डी एंजिला बेली जिक्र किया था। जिसने बचपन में एमिनेम की बहुत पिटाई की थी । जिसके कारण ब्रेन की सीरियस इंजरी हो गई थी । इस एल्बम में उसका जिक्र करने के कारण लोग डी एंजिला बेली को काफी कोसने लगे । इसीलिए   डी एंजिला बेली ने एमिनेम के ऊपर केस दर्ज किया । लेकिन यह केस वह हार गई और एमिनेम केस जीत गए ।

उसके बाद एमिनेम ने बैक टू बैक एल्बम बनाने शुरू कर दिए । 2013 में उन्होंने रैप गॉड नाम का रैप लॉन्च किया जिसमें उन्होंने 1560 शब्द यूज किए थे और 16 सेकंड में 100 शब्द बोलने का  वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया । जिसके कारण उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज किया गया । उनके नाम अब तक कई सारे अवार्ड है । उन्होंने अब तक 15 ग्रैमी अवार्ड जीते है । 

आज एमिनेम को दुनिया का सबसे बड़ा रैपर  कहा जाता है । इन्हें रैपर की दुनिया का भगवान कहा जाता है । लॉगिनी फादर ऑफ रैप के नाम से भी जानते है । 

फिल्म बनाई 

उन्होंने रैप के  साथ-साथ एक्टिंग भी की है । उन्होंने अपनी लाइफ पर एक फिल्म बनाई जिसका नाम 8 mile है । उन्होंने अब तक कई सारी किताबें भी लिखी है । 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Struggle story of Rohit zinjurke / सेल्समैन का काम करने से लेकर 1 स्टार बनने तक का सफर

 रोहित ने अपने वीडियो से लोगो के सामने अपनी एक अलग पहचान  बनाई है। रोहित attitude , slow motion, expression, and action के वीडियो  बनाते है सात ही इन्ह विडियो को लोगो द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है । आज रोहित को अपने टैलेंट के कारण हर कोई पहचानता है साथ ही  आज ये  लोगों के लिए  किसी superstar , film star से कम नही है । लेकिन रोहित का जीवन पहले से ही ऐसा नहीं था उन्होंने ये मुकाम कढ़ी मेहनत और लगन से हासिल किया है ।      बचपन   रोहित का जन्म 9 अप्रैल 2000 सूरत (गुजरात) मैं एक मध्यम वर्गीय परिवार मैं हुआ ।  परिवार मैं अभी केवल 3 लोग है रोहित  उनकी मां  और उनकी बहन रोहिणी जो की अभी कॉलेज में पढ़ती है  ।आगर बात की जाए उनके पापा की तो उन्होंने अपने परिवार की जिम्मेदारी कभी ली ही  नही , रोहित और उनकी मां से वे अलग रहते थे । हाल ही मैं उनकी मृत्यु हो गई है । रोहित की मां ने रोहित और उनकी बहन रोहिणी को खुद काम करके उन्हें ना सिर्फ पाला  बल्कि पढ़ाया लिखाया भी ।  रोहित ने आपनी स्कूल की पढ़ाई सूरत के स्कूल से  पूरी की। पढ़ाई लिखाई मैं  वो अच्छे खासे थे । रोहित ने ये खुद बताया है कि वे जब  स्कू

nick vujicic success story / हाथ पैर ना होते हुए भी कैसे खड़ी कर दी करोड़ों रुपयों की प्रॉपर्टी ?

आगर जिंदगी में कुछ समस्याएं आए तो बहुत लोग खुदको कोसते रहते है ।  उनमें से कही लोग तो ये भी सोचते है ऐसा मेरे साथ ही क्यू होता है ?  हमेशा मुसीबत मुझे ही क्यू आती है ? मेरी  ही जिंदगी ऐसी क्यों है?  और इसी सोच के कारण   वो हर मान  लेते है ।   समस्याएं  तो जिंदा लोगों के नासिब में  ही आती  है ।  मुर्दों के लिए तो लोग रास्ता भी छोड़ देते है । बचपन  निक वुजिसिक का जन्म 4 दिसंबर 1982  मेलबर्न ,ऑस्ट्रेलिया मैं हुआ उनके पिता का नाम बोरिस्लाव  तथा उनकी मां का नाम हुशांका वुजिसिक उनके पिता अकाउंटेंट का काम करते थे और उनकी मां एक  हॉस्पिटल मैं नर्स का काम करती थी ।  जब निक का जन्म हुआ तो उनको जन्म से ही   हात और पैर नही थे । उनके जन्म के बाद। नर्स उन्हें उनकी मां के पास रखा तो उनकी मां ने उन्हें देखने और छूने से तक माना कर दिया। लेकिन थोड़े समय के बाद उनकी मां ने उनको स्वीकार कर लिया । निक वुजिसिक को दो छोटे पैर विकृत पैर है  मूल रूप से वह पैर के पंजे के सात पैदा हुए थे । लेकिन वह उसका  इस्तेमाल नहीं कर सकते थे । इसीलिए उसका ऑपरेशन करना पड़ा ताकि वो भविष्य मैं किताबो के पृष्ट को मोड़ सके या उसस

sylvester stallone kaise bane actor ? Sylvester Stallone struggle story

 परिचय  सिल्व्हस्टर स्टेलोन  का पूरा नाम माइकल सिल्व्हस्टर गार्डनजिओ  स्टैलॉन है । लेकिन लोग उन्हें सिल्व्हस्टर स्टेलोन के नाम से जानते है ।  वो आज दुनिया के  बेहतरीन  एक्टरों  में से एक माने  जाते  है । उन्होंने यह मुकाम कड़ी मेहनत , कंसिस्टेंसी , और पॉजिटिविटी से यह मुकाम हासिल किया है ।  बचपन  सिल्व्हस्टर स्टेलोन का 6 जुलाई 1946 मैं हुआ । जब उनका जन्म हुआ तब डिलीवरी में कुछ कॉम्प्लिकेशंस हो गए थे , डॉक्टरों  द्वारा डिलीवरी करते समय एक चिमटी का उपयोग करते समय उनकी नस टूट  गई जिसके कारण  उनका आधा चेहरा पैरालाइज हो गया था ।   उनके जन्म होने के कुछ सालो बाद  उनके माता-पिता का किसी कारण तलाक हो गया जिसके कारण उन्हें मां बाप का प्यार ठीक से नहीं मिल पाया । उनके मां-बाप का तलाक होने के बाद उन्होंने फिलाडेल्फिया मैं  नोट्रे डेम नाम की अकादमी और लिंकन हाई स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की । वह पढ़ाई में इतनी अच्छी नहीं थी उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता था । पढ़ाई करने से ज्यादा एक्टिंग करने में ज्यादा इंटरेस्ट था । बचपन से ही एक्टिंग करने का बड़ा शौक था ।  एक्टिंग सिख ली    पढ़ाई में दिलचस्पी ना होने